यूथराजनीतिशिक्षास्पोर्ट्स

200, 400 व 1500 मीटर दौड़ में रोशन, प्रिया, महिदेव और संध्या रहीं अव्वल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के दो दिवसीय ‘क्रीड़ा प्रतियोगिता’ का आगाज

पुरोला uttarkashi,, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के दो दिवसीय ‘खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन आयोजित खो–खो बालक वर्ग में सुपर स्टार की टीम और बालिका वर्ग में रामासिराईं विजेता रही। दौड़ में रोशन, प्रिया, महिदेव और संध्या अव्वल रहीं।

स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय ‘क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज से राइंका पुरोला के खेल मैदान में आगाज हो गया है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कुरड़ा ममता, प्रधानाचार्य राइंका पुरोला चतर सिंह चौहान ने रिबन काटकर और पिछले वर्ष के चैंपियन रोहन तथा काजल ने मशाल जला कर मैदान में एक चक्कर लगाकर किया। मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए खेलों को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र लाल आर्य ने किया। सम्पूर्ण खेलों को संपन्न करवाने में जनक सिंह चौहान तथा जयदेव गुलेरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

200 मीटर बालक/बालिका वर्ग

  • प्रथम, रोहन कुमार
  • द्वितीय, दिनेश आर्य
  • तृतीय, निखिल सिंह रावत
  • प्रथम, प्रिया राणा
  • द्वितीय, राखी
  • तृतीय, काजल

 400 मीटर बालक/बालिका वर्ग

  • प्रथम, महिदेव सिंह राणा
  • द्वितीय, रोहन कुमार
  • तृतीय सोम कुमार
  • प्रथम, संध्या पौडवाल
  • द्वितीय, काजल
  • तृतीय, राखी

1500 मीटर बालक/बालिका वर्ग

  • प्रथम, महिदेव सिंह राणा
    द्वितीय, रोहन कुमार
    तृतीय, अजय सिंह
  • प्रथम, संध्या पौडवाल
    द्वितीय, काजल
    तृतीय, प्रिया राणा

लंबीकूद बालक/बालिका वर्ग

  • प्रथम, सुखराज
  • द्वितीय, अमर्त्य नौटियाल
  • तृतीय, दिनेश आर्य
  • प्रथम, राखी
    द्वितीय, प्रिया राणा
    तृतीय, शीतल

ऊंचीकूद बालक/बालिका वर्ग

  • प्रथम, पंकज
  • द्वितीय, रोहन कुमार
  • तृतीय, निखिल सिंह रावत
  • प्रथम, राखी
  • द्वितीय, काजल
  • तृतीय, प्रिया राणा

भाला फेंक बालक/बालिका वर्ग

  • प्रथम, प्रकाश
  • द्वितीय, दीपक चौहान
  • तृतीय गोविंद सिंह नेगी
  • प्रथम, राखी
    द्वितीय, काजल
    तृतीय, प्रिया राणा

चक्का फेंक बालक/बालिका वर्ग

  • प्रथम, प्रकाश
    द्वितीय, अजय सिंह पंवार
    तृतीय, रिजुल
  • प्रथम, गुड़िया
    द्वितीय, रखी चौहान
    तृतीय, शीतल

गोला फेंक बालक/बालिका वर्ग

  • प्रथम, प्रकाश
  • द्वितीय, अजय पंवार
  • तृतीय, रिजुल
  • प्रथम, प्रिया राणा
    द्वितीय, काजल
    तृतीय, प्रकृति

ये रहे उपस्थित : क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक डॉ विशम्बर जोशी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, फातिमा खान, कृष्णदेव रतूड़ी, भूपाल सिंह कार्की, डॉ तबस्सुम जहां, विनोद कुमार, डॉ विनय प्रकाश नौटियाल, नरेश शाह, शीशपाल सिंह चौहान, राजीव प्रसाद नौटियाल, लैब असिस्टेंट प्रताप सिंह, जगन्नाथ असवाल, मनवीर सिंह रावत, हरीश बिजल्वाण, कुंदन सिंह रावत, अष्टम सिंह चौहान, रमेश, प्रहलाद, ललिता, सरोज, छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम नौडियाल, उपाध्यक्ष साक्षी, सचिव महीदेव सिंह राणा आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button