Dehradun,, सीआरपीएफ जवानों के लिए यह रक्षा बंधन काफी यादगार रहा है। देहरादून यूसीएफ सदन परिसर में रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय” की तरफ से “एक राखी वीर सैनिकों” के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिवार द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उन जवानों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधकर प्रेम एवं स्नेह दिया। जो जवान ड्यूटी के कारण रक्षा बंधन के त्यौहार को मनाने अपने घरों को नहीं जा सके। जवानों द्वारा बहनों को मिठाइयां खिलाकर भेंट स्वरूप उपहार दिए गए।