क्राइमपुलिस

पुरोला पुलिस और SOG की टीम ने 1KG 545 gram अफीम व तमंचे के साथ दो तस्कर दबोचे 

डामटा/पुरोला Uttarkashi,, पुरोला पुलिस/SOG की संयुक्त टीम ने 1 kg 545 gram अफीम और अवैध तमंचे के साथ दो तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ पुरोला थाने पर, NDPS Act/Arms Act में मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मध्य नजर एसपी अर्पण यदुवंशी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने लोक सभा चुनाव को भयमुक्त, शांति पूर्वक व सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर जनपद में पुलिस टीमों को एक्टिव मोड पर व क्षेत्र में कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को सीओ सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा एवं थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में चौकी डामटा पुलिस/sog की संयुक्त टीम द्वारा सटीक सूचना एकत्र कर डामटा चौकी गेट के पास चैकिंग अभियान चलाते हुए वाहन संख्या HR07P-6009 (Ford Figo) से आशीष सैनी व गुलजार नाम के दो व्यक्तियों को 1 किलो 545 ग्राम अवैध अफीम का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/17/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के हैं, तलाशी लेने पर अभियुक्त आशीष सैनी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर उक्त आशीष सैनी के विरुद्ध 25 Arms Act में भी केस दर्ज किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह अफीम को ग्रामीण क्षेत्रों से इक्कठा कर अधिक दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।

गिरफ्तार आरोपी

  • आशीष सैनी पुत्र श्री सुखबीर सिंह सैनी निवासी मुंडा कला थाना लक्सर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष।
  • गुलजार पुत्र जमीर पता उपरोक्त 55 वर्ष।

पुलिस टीम

  • एसआई बृजपाल सिंह, चौकी प्रभारी डामटा
  • एएसआई अमर सिंह
  • सिपाही पूरण तोमर
  • सिपाही जयपाल
  • हेड कांस्टेबल बबलू खान sog
  • सिपाही सुनील ज्याडा sog
  • सिपाही अनिल तोमर sog

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button