बड़कोट/पुरोला uttarkashi,, पुलिस कप्तान उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने आज बड़कोट/पुरोला थाने और फायर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया है। उन्होंने थानाध्यक्षों को आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने के साथ-साथ सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिए। साथ हो बाहरी व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत सत्यापन के निर्देश दिये गये।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक IPS सरिता डोबाल ने यमुनाघाटी पहुंचकर थाना पुरोला/बडकोट व फायर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया। SP ने थाना/स्टेशन परिसर की साफ-सफाई के साथ कार्यालय मालखाना, हवालात, मैस, बैरिक आदि का जायजा लेकर थाने पर लम्बित माल मुकदमाती, शिकायती प्रार्थना पत्र व विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उनके द्वारा थाने पर उपलब्ध शस्त्र, गोला बारुद्ध एवं आपदा उपकरणों को चैक करते हुये जवानों की वैपन हैण्डलिंग भी जांची गयी। उन्होंने थानाध्यक्षों को थाने पर आने वाले फरियादियों से मृदु व्यवहार करने तथा उनकी शत्-प्रतिशत शिकायत दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न पोर्टलों व सीसीटीएनएस के कार्यों को अपडेट रखते हुये पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय में निस्तारण करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा थाने पर उपलब्ध पत्रावलियों तथा रजिस्ट्रर का बारीकी से अवलोकन किया गया। साथ ही आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने के साथ-साथ सुगम व सुरक्षित यात्रा कराने के निर्देश दिए।
फायर स्टेशन बडकोट का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा फायर स्टेशन पर उपलब्ध वाहन, फायर तथा उपकरणों का निरीक्षण कर उनकी कार्यशीलता चैक की गयी, स्टेशन प्रभारी को उपकरण एवं वाहनों की समय-समय पर मेंटेनेन्स करने के साथ फायर कर्मियों को आपदा से सम्बन्धी आधुनिक तकनीकों से अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। स्टेशन के रजिस्ट्रर, पत्रावलियों व लॉग बुक को चैक करते हुये उनके द्वारा आपदा के समय रिस्पॉंस समय में कमी लाने के निर्देश दिये गये। चारधाम यात्रा -2025 तथा फायर सीजन के मध्यनजर वनाग्रनि, अ्न्य अग्नि दुर्घटनाओं तथा प्राकृतिक आपदााओं की रोकथाम व बचाव हेतु सभी फायर कर्मियों को सतर्क व चुस्त रहने की हिदायत दी गयी। फायर/रेस्क्यू की घटना घटित होने पर घटनास्थल में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) को धारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना एवं फायर स्टेशन के अधिकारी /कर्मियों की समस्याएं भी सुनी गयी।
ये रहे उपस्थित : सीओ बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी, आशुलिपिक अजय कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक कोमल रावत, थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक सिंह कठैत, थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत, सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे।