पुरोला uttarkashi,, विकासखंड के सीआरसी चंदेली के कई स्कूलों में समय से पहले ही ताले लटक जाते हैं। शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिससे बच्चों का पठन–पाठन प्रभावित हो रहा है। सरकारी स्कूल का समय 8 बजे से 1 बजे का है। लेकिन सीआरसी चंदेली के हुडोली से लेकर कंताड़ी तक लगभग 12 बजे तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी जाती है। पूछने वाला कोई है नहीं ? यह क्षेत्र मुख्य सड़क मार्ग से काफी दूर है। जिसके कारण शिक्षक अपने समय के अनुसार स्कूल छुट्टी कर देते हैं।
बताते चलें कि कई दिनों से विकासखंड पुरोला के सीआरसी चंदेली के हुडोली से लेकर कंताड़ी के राजकीय विद्यालयों में समय से पहले ताले लगने की शिकायत मिल रही थी। जिसका आज यमुनोत्री टाइम्स ने मौके पर जाकर पड़ताल की है। पड़ताल के दौरान स्कूलों में समय से पहले बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। बच्चे घरों में जा चुके थे और शिक्षक हुडोली बाजार पहुंच चुके थे।
कहां कब
- गैंडा में 12 बजे तक शिक्षक हुड़ोली बाजार पहुंच चुके थे।
- पाणी गांव के शिक्षक 12 : 30 तक स्कूल में छुट्टी कर हुडोली गांव के ऊपर पहुंच चुके थे।
- कंताडी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे हर रोज 11: 30 या 12 तक घरों में पहुंच जाते हैं।
शिकायत मिलने के बाद सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है। जबाब मिलने के बाद यदि कोई गलती पाई जाती है तो नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। – अजीत भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला।