
बड़कोट uttarkashi,, यमुनाघाटी में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई है। जिससे क्षेत्र में ठंडक ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। भारी बारिश के कारण एनएच पर किसाला के पास चट्टान दरकने से बड़े–बड़े बोल्डर आ गए हैं। बोल्डर आने से मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। एनएच बड़कोट द्वारा मार्ग को खोलने के लिए मशीन लगाई गई है।