बड़कोट/पुरोला uttarkashi,, रवांई वैली पत्रकार संगठन के पत्रकारों और समाजसेवी महावीर पंवार माही की मेहनत आखिरकार रंग लाई। देहरादून टू जानकीचट्टी के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। बस सेवा शुरू होने से अब स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्रियों को सहूलियत मिलेगी। समाजसेवी महावीर पंवार (माही) और स्थानीय लोगों में बस सेवा शुरू होने पर सीएम का आभार जताया है।
यमनोत्री धाम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर समाजसेवी महावीर पंवार (माही) ने रवांई वैली पत्रकार संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञातव्य हो कि समाजसेवी महावीर पंवार ने मुख्यमंत्री से यमनोत्री धाम तक रोडवेज सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था। जिसको लेकर संगठन से जुड़े पत्रकारों ने खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता की समस्याओं को देखते हुए सोमवार से देहरादून टू जानकीचट्टी रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। समाजसेवी महावीर पंवार (माही) और स्थानीय लोगों में बस सेवा शुरू होने पर सीएम का आभार जताया है।