पुरोला uttarkashi,, तहसील पुरोला के अंतर्गत रामा सेराईं की (रामा गांव में) सुप्रसिद्ध शिउड़िया जातर (मां भगवती, कैला वीर/शिउड़िया देवता) आज (शुक्रवार को) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मेलार्थीयों ने रवांई घाटी के दूर–दराज क्षेत्र से रामा गांव के “अस्सी श्रीकोट की थाती माता” के प्रांगण में पहुंचकर देवता को धूप, चावल, चुनरी/श्रीफल चढ़ाकर अपने सुख–समृद्धि की कामना की और मेले का लुत्फ उठाया। मेले में आकर्षण का केंद्र शिउड़िया देवता के मालियों द्वारा नुकीली सुई (शिउडा) अपने गालों के आरपार करना रहा। ग्रामीणों के अनुसार देवता यह सब करतब अपना वर्चस्व दिखाने के लिए करते हैं। इस दौरान रासों/तांदी नृत्य का आयोजन किया गया। जिसका मेलार्थियों ने खूब आनंद उठाया।
सुने क्या कुछ मान्यता है मेले की…
ये रहे उपस्थित
ग्राम प्रधान बिष्णु प्रसाद सेमवाल,भरत सिंह चौहान, गुलाब सिंह बिष्ट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह नेगी, बजीर विक्रम, माली बचन लाल, सकल चंद, सोहन लाल, आशीष, केला वीर के माली राजेन्द्र लाल समस्त ग्रामीण/मेलार्थी रहे।