नौगांव/पुरोला/बड़कोट uttarkashi,, सहायक राज्य कर आयुक्त विकासनगर मोहम्मद इरफान ने बुधवार/गुरुवार को यमुनाघाटी जिले के व्यापारियों के साथ बैठक कर जीएसटी 3–B के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन तथा रिटर्न फाइलिंग के संबंध में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही उसके समाधान के उपाय बताए गए। डिप्टी कमिश्नर मोहमद इमरान GST विभाग रेंज विकासनगर ने व्यापारियों की तिमाही रिटर्न समाधान योजना, जीएसटी 3–b फाइल न करने पर E–way ब्लॉक तथा 6 माह बाद फर्म सस्पेंशन जैसी कार्यवाही से अवगत कराया। साथ ही बैठक में उपस्थित संविदा करो को भी समय से अपनी रिटर्न फाइल करने तथा संविदा विभाग द्वारा भुगतान के अनुसार कर जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों संविदा कर एवं होटल व्यवसायियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुरोला
प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल, नगर अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, महामंत्री अंकित पंवार, निखिल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, दिनेश जैन सहित अन्य व्यापारी रहे।
नौगांव
यमुनाघाटी उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, जिला सह महामंत्री हरदेव राणा, नगर अध्यक्ष जगदीश असवाल, अरविन्द पंवार, अनिल कुकरेजा, राकेश राणा सहित अन्य व्यापारी रहे।
बड़कोट
जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत, नगर अध्यक्ष धनवीर रावत, महामंत्री सोहन गैरोला, राघवानन्द बहुगुणा, राजाराम जगुड़ी सहित अन्य व्यापारी रहे।