नौगांव uttarkashi,, नौगांव नगर में CCTV कैमरे खराब। चोरों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े गल्ले से उड़ाए 65 हजार रुपए। पीड़ित ने नौगांव पुलिस चौकी में दी तहरीर।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को दोपहर में जनपद उत्तरकाशी (यमुनाघाटी) नौगांव नगर पंचायत में पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर शुभम हार्डवेयर की दुकान से गल्ले पर चोर ने हाथ साफ कर दिए। चोर गल्ले से 65 हजार की नगदी ले उड़ा। पीड़ित दुकानदार शुभम ने इस मामले को लेकर चौकी में तहरीर दी है।
नौगांव शहर में लगी तीसरी आंख पड़ी बंद, कैसे होगी सुरक्षा?
नौगांव नगर पंचायत में पूर्व में लगाए गए घटिया किस्म के CCTV कैमरे (तीसरी आंख) काफी समय से खराब पड़े हैं, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं, और वह हर रोज चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सुध लेने वाला कोई नहीं है।
ट्रक से सीसीटीवी कैमरे की तार टकराने से टूट गई है, जिससे कैमरे बंद पड़े हैं, जल्द ही कैमरे ठीक करा दिए जाएंगे ।– शैलेंद्र शैली, ईओ नगर पंचायत नौगांव।