ऊखीमठ Rudraprayag ,, महाशिवरात्रि के पर्व पर आज बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। बद्रीनाथ के कपाट केदारनाथ के कपाट खुलने के दो दिन बाद यानी 27 अप्रैल को खुलेंगे। वहीं इससे पहले अक्षय तृतीया पर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल जाएंगे।
महाशिवरात्रि के मौके पर आज पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में वेदपाठियों, हक-हकूकधारियों, बद्री-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन की मौजूदगी में ज्योतिष गणना के बाद शुभ मुहूर्त निकाला गया। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि 21 अप्रैल को बाबा केदार की उत्सव डोली उखीमठ से केदारनाथ रवाना होगी। 22 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि प्रवाास केगी। 23 अप्रैल को यह डोली फाटा और 24 अप्रैल को गौरीकंड में रात्रि प्रवास करेगी। 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर बीस मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने के लिए खोल दिए जाएंगे।