- चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या करने और ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था लागू करने से राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हैं विभिन्न संगठन
Dehradun,, गंगोत्री/यमुनोत्री के विधायकों ने आज चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या करने और ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता को समाप्त करने के संबंध में आज चारधाम महापंचायत एवं होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय लोगों के हित को देखते दोनों फैसलों पर पुनर्विचार करने की अपील की है। सीएम ने दोनों विधायकों को फैसलों पर पुनर्विचार करने को लेकर ठोस आश्वासन दिया है।
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी से चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या और ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता को समाप्त करने के संबंध में मुलाकात की। इस मौके पर चारधाम महापंचायत एवं होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने दोनों फैसलों को वापस लेने संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सीएम धामी ने दोनों विधायकों और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते फैसले पर पुनर्विचार करने का ठोस आश्वासन दिया है।
ज्ञातव्य हो कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या सीमित करने और ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू करने के फैसले से पंडा–पुरोहित, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, घोड़ा/खच्चर संचालकों में राज्य सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश बना है। चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायी सरकार के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं। साथ ही यात्रा को पूर्व की भांति संचालित करने की मांग कर रहे हैं।