पुरोला uttarkashi,, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के तत्वाधान में आज “नशा मुक्त भारत अभियान“ के तहत समाज में बढ़ती नशाखोरी खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई है। रैली में स्कूली बच्चों ने तख्तों पर लिखे स्लोगनों से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते नशे को छोड़ने की अपील की है।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की बहिन ब्रह्माकुमारी बहिन सुषमा के नेतृत्व में आज सेंट थॉमस स्कूल के बच्चों, स्व बर्फीया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं, व्यापार मंडल और ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ी महिलाओं ने तख्तियों पर लिखे “नशे को दूर भगाओ, परिवार और खुशियां पाओ, तंबाकू की लत ऐसी, पलभर में जिंदगी बना दे नर्क जैसी” जैसे स्लोगनों से लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए रैली निकाली। साथ ही लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते जागरूक किया। रैली की शुरुआत नगर पंचायत दफ्तर से शुरू होते कुमोला रोड, मेन बाजार से गुजरते तहसील प्रांगण में समाप्त हुई। इस मौके पर सभी ने नशे से दूर रहने की शपथ ली।
ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, बलदेव रावत, बसंती असवाल, अनुराधा गैरोला गुसाईं, सुलोचना असवाल, निकिता रावत, ममता रावत, विमला चौहान, मीमु चमीयाल, बबिता सहित सेंट थॉमस के शिक्षक और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से जुड़ी महिलाएं रहीं।