पुरोला uttarkashi,, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी चुनावी घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपजिला अस्पताल में तब्दील करने के शासनादेश जारी कर दिए हैं। उप जिला अस्पताल बनने के बाद लोगों को बेतहर उपचार मिल सकेगा।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला सीएचसी को उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। उप जिला अस्पताल बनने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही देहरादून और उत्तरकाशी के चक्कर लगाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री द्वारा शासना देश जारी होने पर स्थानीय नेताओं ने सीएम का आभार जताते यमुनाघाटी के आमजन मानस को उपजिला अस्पताल की सौगात मिलने की बधाई दी।
आभार व्यक्त करने वालों में स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, महामंत्री पवन नौटियाल, मंडल अध्यक्ष पुरोला जगमोहन पंवार, उपेंद्र असवाल, राजपाल पंवार, लोकेश मधुर बडोनी, लोकेश उनियाल, गोविंद पंवार, अमीचंद शाह सहित अन्य भाजपाई थे।