कर्णप्रयाग chamoli ,, ऋषिकेश/बदरीनाथ नेशनल हाईवे कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास चट्टान टूटने से बंद हो गया। मलबे की चपेट में आने से एक बाइक सवार जिंदा दफन हो गया है। स्थानीय प्रशासन/पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस मलबे में दबे बाइक सवार को निकालने में जुटी है। मलबा आने से हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी है। बड़े बोल्डर होने के चलते मार्ग को सुचारू करने में समय लगेगा।