उत्तरकाशी पुलिस ने 04 दिन में पकड़े 08 तस्कर, 04 kg चरस बरामद
Mori उत्तरकाशी,, पुलिस ने 800 ग्राम भांग के साथ 02 तस्करों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मोरी थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। साथ ही चरस के कारोबार में प्रयोग किए गए वाहन को सीज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि को सीओ मोरी प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में जेपी पुल के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की रूटीन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक अल्टो कार संख्या PB65AK-5707 को तलाशी के लिए रोका गया। वाहन में सतीन्द्र (28) पुत्र समय सिंह राणा निवासी जोधपुर पोस्ट ऑफिस खेलण तहसील डेराबसी जिला मोहाली पंजाब और प्रशान्त (22) पुत्र दिनेश सिंह नेगी निवासी बी-108 THDC कॉलोनी अजबपुर कलां थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून सवार थे। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 802.5 ग्राम चरस (भांग) बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मोरी थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम
- मोहन सिंह कठैत थानाध्यक्ष मोरी
- सिपाही सुनील ज्याडा
- सिपाही संजय सिंह
- सिपाही अनिल तोमर
- सिपाही गणेश राणा
- होमगार्ड अनिल सिंह