- कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पुलिस टीम को दिया 5000 का पुरस्कार
मोरी uttarkashi,, पुलिस ने 3 किलो 4 ग्राम चरस के साथ तस्कर को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ मोरी थाने पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
“जनपद के सदूरवर्ती क्षेत्रों में लगातार अफीम, चरस तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद ऐसे संदिग्ध क्षेत्रों मे पुलिस को एक्टिव किया गया है। इसी क्रम में मोरी पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा शनिवार को जाल बुनते एक तस्कर को बड़ी मात्रा m चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से करीब 6 लाख रुपए की चरस बरामद हुई है। आरोपी ने बताया कि यह चरस स्वयं तैयार की गयी है, जिसको अच्छे मुनाफा कमाने के लिए तराई क्षेत्र में ले जा रहा था”।– अर्पण यदुवंशी, पुलिस कप्तान उत्तरकाशी।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत से प्राप्त जानकारी के शनिवार को पुलिस/एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने जानकारी जुटाते जेपी पुल के पास से जयवीर (52) पुत्र सैदर सिंह राणा निवासी ग्राम सिरगा विकासखंड मोरी को 3 किलो 4 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना मोरी पर NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।
पुलिस टीम
- सिपाही श्याम बाबू
- सिपाही अनिल तोमर
- सिपाही गणेश राणा
- सिपाही संजय सिंह
- एसओजी टीम