पुरोला uttarkashi,, ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता और डीएम अभिषेक रुहेला की उपस्तिथि में आज बीडीसी बैठक का आयोजन किया। बैठक में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपनी–समस्या रखी गई। बैठक में जेजेएम के कार्यों में अनिमियत्ता, टूटी/फूटी सिंचाई नहरों, पीडब्ल्यूडी द्वारा एआर कोटे से कराए गए कार्य का भुगतान न होने, मकानों के ऊपर लटकती बिजली की तारें, सड़क मार्ग से वंचित तेगडा गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने का मामला छाया रहा। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
“सदन में जो भी समस्याएं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई उसका हर सम्भव निस्तारण करने का भरसक प्रयास किया जाएगा”।–रीता पंवार, ब्लॉक प्रमुख पुरोला।
“जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनता को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें सभी अधिकारी। –अभिषेक रुहेला, जिलाधिकारी।
विकास भवन पुरोला के सभागार में आज संपन हुई क्षेत्र पंचायत बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की मूलभूत समस्या उठाई गई। ग्राम प्रधान करडा/शिकारू द्वारा करडा–पुजेली सिंचाई नहर की मरम्मत न करने, शिकारू गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने का मामला सदन में उठाया गया। जिसपर डीएम संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए है। प्रधान मठ अरविंद पंवार द्वारा सभी विभागों द्वारा गांवों में कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी, कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सरपंच को उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी। जिसपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को रिपोर्ट को बीडीओ को देने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान शांखाल/कमरा द्वारा शांखाल सड़क मार्ग निर्माण एवं गड़सार से कामरा पैदल मार्ग निर्माण की भी मांग की गई। ग्राम प्रधान कंडियाल गांव ने 30 ग्रामीणों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ने की मांग और पूर्व की बीडीसी बैठक में सदन में आए मामलों का समाधान न होने पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही जल्द निस्तारण की मांग की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य हुड़ोली निकेन्द्र सिंह नेगी ने सदन में विकासखंड पुरोला में विद्युत विभाग की लाइन पेड़ो व आवासीय भवनों के ऊपर लटकने और नौगांव–पुरोला मोटर मार्ग के किनारों पर लटकते पेड़ों को हटाने की मांग की है। जिसपर डीएम ने एसडीएम और संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं। कृषि एवं बागवानी क्षेत्र को देखते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्र की समस्त सिंचाई नहरों की जांच कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। जल निगम एवं जल संस्थान के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत कण्डियाल गांव में पेयजल संयोजन से छूटे परिवारों को संयोजन देने की मांग की गई। मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को फलों के उद्यानीकरण की जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा जिले भर में 970 पॉलीहाउस बनाने का निर्णय लिया गया है, जो बागवानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बागवानों को 10 प्रतिशत की सब्सिडी जिला योजना से भी देने का प्रावधान किया गया। साथ ही फल सब्जियों के फल संस्करण के बारे में जागरूकता लाने के लिए बागवानों को प्रशिक्षण दिए जाने की कार्ययोजना भी प्रस्तावित है।
ये रहे उपस्थित : जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, विधायक प्रतिनिधि जगमोहन पंवार, कनिष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत, सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम देवानंद शर्मा, बीडीओ राजेंद्र प्रसाद जोशी, ग्राम प्रधान अरविंद पंवार, अनिता नेगी, विजेंद्र पंवार, जगदीश भारती, अमित चौहान, क्षेत्र पंचायत निकेंद्र नेगी, गुडडू सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।