भटवाड़ी uttarkashi,, राज्य में पिछले तीन दिन से भारी बारिश कहर जारी है। जगह–जगह लैंड स्लाइड हो रहा। जरूरी न हो तो यात्रा पर न निकलें। बीते रात्रि करीब 8 बजे गंगोत्री एनएच पर गंगनानी पुल के पास मध्य प्रदेश के तीन यात्री वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गए। तीनों वाहनों में करीब 31 लोग सवार थे। जिसमें से चार की मौत हो गई। 7 घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज गया है। अन्य यात्री सुरक्षित हैं। अबतक 03 शव निकाले गाए है 01 शव गाड़ी में फंसा है। बारिश और उक्त स्थान पर लगातार पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य में परेशानी हो रही है। घटना स्थल पर नायब तहसील/एसएचओ भटवाड़ी और बीआरओ के अधिकारी/एसडीआरएफ/पुलिस/एंबुलेंस तैनात है। एसडीएम चतर सिंह चौहान एवं आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र पटवाल घटनास्थल पर मौजूद हैं। डीएम अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी घटना स्थल पहुंचे हैं। उन्होंने रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।