क्राइमयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

बेरोजगार युवाओं पर पुलिस लाठी चार्ज से गुस्साए लोगों ने फूंका सीएम का पुतला, देखें वीडियो 

बड़कोट/नौगांव/पुरोला uttarkashi,, पेपर लीक घोटाले को लेकर शांतिपूर्ण धरना/प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर भाजपा सरकार के राज में पुलिस द्वारा पहले जबरन उठाने, उसके बाद लाठी चार्ज कर की गई बर्बरता से गुस्साए लोगों ने आज सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया है। उन्होंने सीएम से पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार सहित अन्य लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेकर उनको छोड़ने की मांग की है।

बड़कोट/पुरोला बेरोजगार संघ

शुक्रवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने यमुनाघाटी के बड़कोट/पुरोला में इकठ्ठा होकर राजधानी देहरादून में बेरोजगारों पर हुई बर्बरता के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया है। युवाओं का कहना है कि प्रदेश भाजपा सरकार राज्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधलियां को रोकने के दावे तो कर रही है, लेकिन पेपर लीक के मामलों में अंकुश लगाने में नाकाम है। जिससे युवाओं का सरकार से विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि गरीब युवा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने हेतु दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर पेपर देते हैं। और कुछ दिन बाद आयोग पेपर को निरस्त करने का फरमान सुना देता है। ऐसे में उस युवा और परिजनों पर क्या बीत रही होगी। जिसने कर्ज लेकर अपने बच्चे को परीक्षा देने के लिए भेजा होगा। कहा बेरोजगारों के साथ हो रहे छलावे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीएम धामी से पेपर लीक मामले की CBI से जांच कराने और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित अन्य लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेकर उनको छोड़ने की मांग की है। इस मौके पर महावीर पंवार, आशीष नेगी, विकास चौहान, दिनेश चौहान, सुभाष, अंकित पंवार, अशोक रावत, संजय, महादेव नेगी सहित अन्य बेरोजगार उपस्थित रहे।

नौगांव

नौगांव कांग्रेस और व्यापार मंडल ने नौगांव तिराहे पर राजधानी में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में सांकेतिक जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने सीएम से  लाठी चार्ज मामले की जांच कराकर बर्बरता करने वाले पुलिस वालों पर कारवाई की मांग की है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना), राजेश रावत, राम प्रसाद सेमवाल, हरीश रावत सहित अन्य लोग रहे।

पुरोला

जिलाध्यक्ष यमुनाघाटी दिनेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज कुमोला तिराहे पर युवाओं के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने और युवाओं के साथ बर्बरता मामले की उच्चस्तरीय जांच करा दोषी पाए जाने वाले पुलिस वालों पर कारवाई की मांग की है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह नेगी, जयेंद्र रावत, जगदीश गुसाईं, अंकित पंवार, दिनेश चौहान, सुभाष नेगी, नौनियाल सिंह सहित अन्य कांग्रेसी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button