बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री धाम को केदारनाथ/बद्रीनाथ की तर्ज पर विकसित करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज 16 बिंदुओं का एक सुझाव/मांग पत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को मध्य नजर रखते यमुनोत्री धाम को केदारपुरी की तर्ज पर विकसित करने के लिए शीघ्र मास्टर प्लान तैयार करने की मांग की है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ड्रीम प्रोजेक्ट” में शुमार केदारनाथ/बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर यमुनोत्री धाम को विकसित करने की मांग को लेकर सोमवार को यमुनोत्री क्षेत्र के युवा समाजसेवी महावीर पंवार “माही” के नेतृत्व में युवाओं ने एसडीएम बड़कोट मुकेश चंद रमोला के माध्यम से मुख्यमंत्री को 16 बिन्दुओं पर एक सुझाव/मांग पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री को केदारपुरी की तर्ज पर विकसित करने की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गत कई वर्षों से कर रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन भी भेजे गए हैं। कहा कि यमुनोत्री धाम को भी केदारपुरी की तरह विकसित करने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। जिससे धाम में अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। और स्थानीय बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने उत्तराखंड और केंद्र सरकार से केदारपुरी की तर्ज पर कालिंदी पर्वत पर स्तिथ चारों धाम में प्रथम धाम यमुनोत्री को भी विकसित करने की मांग करते शीघ्र मास्टर प्लान तैयार करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल : अरविंद रावत, भगवती बिजल्वाण, नितिन चौहान, विपिन चौहान, प्रहलाद रावत सहित अन्य रहे।