Uttarkashiपुलिससामाजिक

सीओ सुरेंद्र भंडारी और मदन बिष्ट का तबादला होने पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई

Uttarkashi,, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी एवं सीओ मदन सिंह बिष्ट का जिले से स्थानान्तरण होने पर शुक्रवार को पुलिस लाईन ज्ञानसू में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह के मौके पर पुलिस कप्तान IPS सरिता डोबाल ने द्वारा उनके जनपद उत्तरकाशी में शानदार कार्यकाल, कार्य कुशलता, नेतृत्व तथा कुशल व्यवहार की प्रशंसा करते नवनियुक्ति हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मियों द्वारा उनके साथ किए कार्य अनुभव को साझा करते शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उपहार भेंट किए गए।

विदाई समारोह में सीओ बडकोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के अपने लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान चारधाम यात्रा, अपराध एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न चुनौतियों व अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उत्तरकाशी पुलिस का टीम वर्क बहुत अच्छा है। यहां प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित हैं। इतना सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में सीओ सर्किल बड़कोट क्षेत्र के लोगों के बीच अच्छी पैठ बनाकर आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम किया है।

सीओ मदन सिंह बिष्ट द्वारा जनपद में नियुक्ति के दौरान के अनुभव साझा करते उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों से मिले सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button