नौगांव uttarkashi,, नगर पंचायत नौगांव के मुख्य तिराहे पर स्थित सार्वजनिक शौचालय पर करीब दो माह से ताले लटके हैं। जिससे यात्रियों/पर्यटकों को परेशानी हो रही है। आज एक विदेशी पर्यटक शौच के लिए वहां गई लेकिन उसको मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। आसपास शौचालय दूर–दूर तक नहीं है। जिससे लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।
इनका है कहना…
समाजसेवी हरीश रावत, विपिन रावत का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय में पिछले दो महीने से ताले लटके हैं। जिससे नगरवासियों, तीर्थयात्रियों और विदेशी पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में कई बार ईओ को अवगत कराया गया है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ईओ नगर पंचायत नौगांव कुलदीप चौहान से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है यहां पुल के पास पार्किंग का निर्माण कार्य गतिमान है। जिसके कारण शौचालय में आने वाले पानी की लाइन टूट गई थी। पानी की व्यवस्था न होने के कारण शौचालय पर ताले लगाए गए हैं।