धारचूला Pithoragarh,, जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा समाया। हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ/पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार वाहन गूंजी से धारचूला की ओर जा रहा था। अचानक तंपा मंदिर के पास वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। वहीं पांग्ला पुलिस, थाना धारचूला व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और सर्च ऑपरेशन चलाया।
मृतकों के नाम
- सत्यब्रदा पारैदा, 59 वर्ष।
- नीलाला पन्नोल 58 वर्ष।
- मनीष मिश्रा 48 वर्ष।
- प्रज्ञा 52 साल।
- हिमांशु कुमार 24 वर्ष।
- बीरेंद्र कुमार 39 वर्ष।