(मोरी/पुरोला/नौगांव) uttarkashi,, जनपद में पिछले तीन से हो रही मूसलाधार से नदी/नाले उफनाए हुए है। जिससे अधिकांश मोटर मार्ग बह रखें, कई मोटर मार्ग भूस्खलन होने के बाद सड़कों पर आए मलबे के कारण बंद हैं। पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित है। मूसलाधार बारिश कहर लगातार जारी है। भूस्खलन से कई सेब के बागों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर खेतों/घरों के आगे की दीवार ढह गई हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी अगले 24 घंटे के भारी बारिश के अलर्ट को देखते जिला प्रशासन द्वारा कल बुधवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम अभिषेक रुहेला ने सभी लोगों से अपील करते कहा कि जरूरी काम हो, तो ही यात्रा पर निकलें, अनावश्यक यात्रा पर न जाने की सलाह दी है।
मोरी ब्लॉक में नुकसान
भारी बारिश से मोरी विकासखंड के अधिकांश सड़कें जगह, जगह भूस्खलन आने से बंद हैं। जखोल–लिवाड़ी मोटर मार्ग की पुलिया बहने से यातायात बंद है। सड़कें बंद होने से करीब 40 गांव के ग्रामीणों का जिला एवं तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। बारिश के कारण मोरी तहसील के जखोल–लिवाड़ी, सांकरी–जखोल, सांकरी–तालुका, नैटवाड़–दोणी, भीतरी , त्यूणी–आराकोट, आराकोट–चीवा सहित कई लिंक मार्ग यातायात बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से अडोर, बड़ासू, पंचगाई, फतेपर्वत एवं बंगाण क्षेत्र के कई गांवों का जिला/तहसील मुख्यालय से संपर्क कटा है।
मुसलाधार बारिश के कारण पंचगाई पट्टी का मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया है। जिससे वहां के निवासियों की डगर मुश्किल नजर आ रही है। मोरी विकासखंड के युवा नेता नौनियाल सिंह का कहना कि जखोल–लिवाड़ी मोटरमार्ग 2013 से निर्माणधीन है, कार्य पूर्ण होने की अवधि 2015 थी, लेकिन विभाग व ठेकेदार की हीलाहवाली के चलते अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। लोग उक्त मार्ग पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को बाध्य हैं। लोगों को अपने जरूरी सामान व बीमार व्यक्तियों को डंडी–कंडी के माध्यम से 90 km अस्पताल लाने के लिए कड़ी परेशानियों का सामना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त मार्ग का संज्ञान लेने की अपील की है।
बंगाण क्षेत्र में भूस्खलन से सेब के बागों को भारी नुकसान
बंगाण क्षेत्र के रंवाधार में भारी भूस्खलन ग्राम माकुड़ी के ग्रामीणों के एक दर्जन से अधिक सेब बागों को नुकसान पहुंचा है। सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नौगांव विकासखंड के कोटियाल गांव में बरातघर के पीछे की दीवार और कोल्ड स्टोर के पास दीपक बंधानी के खेतों की दीवार ढह गई है। उधर नगर पंचायत नौगांव के वार्ड–7 में पानी का टैंक बह गया है। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या बनी है।