पुरोला uttarkashi,, विकासखंड पुरोला के रेवड़ी गांव में आज शाम को शार्ट सर्किट के कारण मकान में भयानक आग धधक उठी। जिससे मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी से मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस/प्रशासन, दमकल विभाग कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू कर फैलने से बचा लिया। आगजनी से किसी प्रकार के जन/पशु हानी की सूचना नहीं है।
पुरोला विकासखंड के रेवड़ी गांव में आज शाम करीब 6 बजे एक तिमंजिले भवन पर शार्टसर्किट से भयानक आग भड़क उठी। इस अग्निकांड में गजेंद्र सिंह, युद्धवीर सिंह, लोकेंद्र सिंह एवं नीलकंठ की जीवनभर की कमाई पूंजी पलभर में स्वाह हो गई। आग लगने से घरेलू सामान, कपड़े, जेवर, खाने/पीने का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पहले ही आग पर नियंत्रण कर आसपास के मकानों को इसकी जद में आने से बचा लिया। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।