पुरोला uttarkashi,, व्यापार मंडल पुरोला के पदाधिकारियों ने आज नगर पालिकाध्यक्ष को अपनी 7 सूत्रीय मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। पालिकाध्यक्ष ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार और महामंत्री बीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्या को लेकर पुरोला पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष को दिए ज्ञापन में अपनी 7 समस्याओं नगर पालिका कॉम्प्लेक्स के दुकानों का किराया घटाने, कॉम्प्लेक्स में शौचालय की व्यवस्था करना, नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरस्त करना, नगर में संचालित शौचालयों में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना, खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराने, कुमोला रोड में नालियों के टूटे चैंबर ठीक कराने के साथ तहसील गेट के पास नया शौचालय बनवाने की मांग की है। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।
ये रहे उपस्थित : जिलामंत्री यमुनाघाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल भोपाल सिंह गुसाईं, उपाध्यक्ष उपेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष अमित चौहान, संगठन मंत्री सुनील आनंद, प्रचार मंत्री दीपेंद्र कंडियाल, मीडिया प्रभारी TPS भंडारी, जयदेव रावत आदि रहे।