पर्यटनयूथसामाजिक

लाखामंडल महोत्सव : आखरी दिन खूब चला नाटी किंग कुलदीप शर्मा का जादू, जमकर थिरके लोग

लाखामंडल Dehradun,, दो दिवसीय लाखामंडल महोत्सव (बोंदूर खत) में बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन और हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा, रेशमा शाह और दीक्षा बडोनी का जादू दर्शकों के सर खूब चढ़कर बोला चला है। दो दिवसीय महोत्सव में ग्रामीणों ने मैक्स हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर व बहुउद्देश्यीय शिविर का भी लाभ उठाया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आज विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास भी किया गया।

मंगलवार को 111 ढोल की धुन के साथ शुरू हुए महोत्सव का आज समापन हो गया है। महोत्सव के आखरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने शिरकत कर कार्यक्रमों की शुरुआत रिबन काटकर की। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान का आयोजकों द्वारा पारम्परिक (वाद्ययंत्र) ढोल/दमाऊ, रणसिंगा की धुन पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महोत्सव होने से लोक संस्कृति को नई जान मिलती है और कलाकारों को ऊर्जा। ऐसे कार्यक्रम हमारी लोक संस्कृति को संजोए रखने में मददगार होते हैं, उन्होंने लाखामण्डल जैसे छोटे कस्बे में इतना भव्य कार्यक्रम कराए जाने पर आयोजकों को बधाई प्रेषित की।

महोत्सव के दूसरे दिन हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने “दरोगा जी छोरुआ नु समाझांई आंदे जांदे सिटी मारदे, मेरी सरला, पहाड़ी बन्दे बड़े मस्त होंदे, गायक सौरभ मैठाणी ने सपना सियाली, प्यारी निर्मला, सौरभ भारद्वाज ने झुमालियो, छूमा बाऊ की चेली, व गायिका करिश्मा शाह ने मैं छोरी पहाड़ी, अब लागलु मंदान, आदि गीतों पर लोगो को खूब झुमाया। वहीं दीक्षा बडोनी और आकाश नेगी ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में हजारों की भीड़ जुटने से आयोजक भी गदगद नजर आए।

कार्यक्रम के संयोजक व जौनसार बावर क्षेत्र विकास समिति लाखामण्डल के अध्यक्ष गीताराम गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में 28 विभागों के शिविर के साथ मैक्स अस्पताल देहरादून द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया था जिसमें दो दिनों में एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। उन्होंने कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी का आभार प्रकट किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कथा वाचक आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने किया।

ये रहे उपस्थित : कार्यक्रम में सुशील गौड़, विजय सिह चौहान, संतराम शर्मा, पदम् सिह, विजयपाल सिंह, जयपाल आर्य, मोहनलाल आर्य, सुल्तान सिंह, प्रीतम सिंह चौहान, माधोराम थपलियाल सहित हजारों की संख्या में दर्शक रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button