नौगांव uttarkashi,, यमुनाघाटी में आज आए आंधी/तूफान और ओलावृष्टि से काश्तकारों की नगदी फसलों को भारी क्षति पहुंची है। जिससे काश्तकारों को रोजी/रोटी और बैंक से लिए गए ऋण को चुकाने की चिंता सताने लगी है। काश्तकारों ने एसडीएम को ज्ञापन भेजकर मौके पर आकर नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
विकासखंड नौगांव के तियां न्याय पंचायत के अंतर्गत ग्रामसभा हिमरोल, कफनोल, ठोलिंका, धारी, कलोगी आदि क्षेत्रों में आज आए आंधी/तूफान और ओलावृष्टि से काश्तकारों/किसानों की नगदी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। काश्तकार केदार प्रसाद, प्रीति राम बडोनी, प्रीति राम नौटियाल, बालक राम बडोनी, देव बडोनी, स्वदेश बडोनी अरविंद बडोनी, मायाराम बडोनी, दौलत राम डोभाल, मनीष राणा, जगमोहन राणा, शशि मोहन डोभाल आदि का कहना है कि ओलावृष्टि से सेब, नाशपाती, आडू, खुमानी,टमाटर गेहूं को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे अब रोजी/रोटी और बैंकों से लिए लोन को चुकाने की चिंता सताने लगी है। उन्होंने एसडीएम जितेंद्र कुमार को ज्ञापन भेजकर आंधी/तूफान और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।