नौगांव uttarkashi,, यमुनाघाटी के लगभग सभी ठेकों पर ताले लटके हैं। बर्निगाड़ स्तिथ एनएच यमुनोत्री से सटे ठेके से नौगांव, पुरोला और बड़कोट में आबकारी महकमे की मिली भगत से होटलों में ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है। सुध लेने वाला कोई नहीं है। सूत्रों की माने तो बर्निगाड ठेके से हर रोज शराब माफिया द्वारा निजी कारों से नौगांव, बड़कोट और पुरोला में शराब लाकर होटलों में खुलेआम परोसी जा रही है।
इस संबंध में होटल/ढाबों में चैकिंग अभियान चलाने हेतु आबकारी विभाग/पुलिस को निर्देशित किया जा रहा है।– जितेंद्र कुमार, एसडीएम बड़कोट।