धर्म–कर्मराजनीतिसंस्कृतिसामाजिक

पुरोला और बड़कोट में निकली राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत के साथ भव्य कलश यात्रा

  • जिला अभियान टीम ने पुरोला/बड़कोट के नगर व खण्ड प्रमुखों को श्रीराम कलश यात्रा के साथ सौंपे पूजित अक्षत कलश

पुरोला/बड़कोट uttarkashi,, राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने आज पुरोला के बाद बड़कोट में भव्य कलश यात्रा निकाली है। इस दौरान शहर भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहे।

शनिवार को राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के पुरोला पहुंचने पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सरस्वती शिशु मन्दिर से प्रारम्भ हुई शोभा यात्रा बाजार के मुख्य मार्गों से होते दुर्गा मन्दिर में सम्पन्न हुई। वहीं बड़कोट में राणा लॉज के पास से शुरू हुई यात्रा शिव मंदिर के पास संपन्न हुई। उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घर-घर तक अक्षय वितरण की व्यवस्था की गई। अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा को जिला अभियान टीम ने पुरोला/बड़कोट नगर व खण्ड प्रमुखों को श्रीराम कलश यात्रा के साथ सौंपे। कलश यात्रा के दौरान दोनों शहर भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहे।

सह जिला अभियान प्रमुख आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने कहा अयोध्या से पूजित अक्षत को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हर घर में पहुंचाएंगे। यही भगवान का आमंत्रण है। हम सब लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हम लोगों को भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने का अवसर मिल रहा है।

ये रहे उपस्थित

पुरोला : जिला अभियान प्रमुख पवन नौटियाल व सह अभियान प्रमुख आचार्य लोकेश बडोनी मधुर, चंद्रकांता रावत, राकेश नेगी, जिला कार्यवाह गोविंद राणा, जिला सह संघ चालक अष्टम सिंह, संजय सिंह, जिला प्रचारक नवीन, नगर कार्यवाह मोहन, खण्ड कार्यवाह अनूप नौटियाल, अरविंद खंडूड़ी, बद्री प्रसाद नौडियाल, राजेंद्र प्रसाद गैरोला, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, बृजमोहन चौहान, प्यारेलाल हिमानी, अमीचंद शाह, राजेंद्र शर्मा, रमेश बिजल्वाण, ओमप्रकाश नौडियाल, अमित नौडियाल, किताब सिंह, जगमोहन पंवार, राजेश भंडारी, सुनील भंडारी, अरविंद पंवार, दिनेश उनियाल, विक्रम रावत, सोनू कपूर, दिवाकर उनियाल, हरीश बिजल्वाण, मनमोहन रावत, कपिल नेगी, शिवम नौडियाल, विनोद असवाल, मीना सेमवाल, बबिता रावत, रेखा रावत, सुनीता नौटियाल, सुमित्रा राणा, रामप्यारी रतूड़ी बड़कोट : वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुलोचना गौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कृष्णा राणा, कमला जुडियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत, राजा राम जगुड़ी, मीनाक्षी रोंटा, उर्मिला राणा, सोनी तोमर, गौरभ राणा उर्फ मंटी, निकिता जगुडी, तरबीन राणा, नितिन चौहान, नमो भंडारी, अंजली राणा, सिमरन राणा, कपिल देव रावत, दिनेश बेलवाल, जयेंद्र सिंह मयाल, जयवीर पंवार, मनमोहन सिंह चौहान, मुकेश टम्टा, अमित रावत, जय प्रकाश रावत, धनविर रावत सहित अन्य लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button