पुरोला uttarkashi,, राइका गुन्दियाट गांव के एनएसएस द्वारा रामा गांव में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुन्दियाट गांव के एनएसएस इकाई द्वारा रामा गांव में आयोजित विशेष शिविर में 7 दिनों तक स्वयंसेवियों द्वारा सड़कों/रास्तों की साफ–सफाई, जैव विविधता के संरक्षण, वनागिनी के रोकथाम, भ्रूण हत्या, लिंग भेद के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर के समापन के मौके पर काली माता मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसका ग्रामीणों ने खूब लुत्फ उठाया। ग्राम प्रधान अंजना सेमवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का ग्राम सभा रामा में कैंप लगाने के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि जिला समन्वयक हंसी जोशी ने अपने ओजस्वी विचारों के माध्यम से स्वच्छता, स्वैच्छिक रक्तदान ,पर्यावरण संरक्षण, मध्य निषेध, आदि विषयों पर स्वयंसेवकों तथा जन सामान्य का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत ने बताया कि रामा गांव में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में 54 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज में जागरूकता लाने, बच्चों में सहयोग और सौहार्द की भावना जगाने का काम किया है। कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
ये रहे उपस्थित : प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह सजवाण, कार्यक्रम अधिकारी मोल्टाड़ी अमर बत्रा, कार्यक्रम अधिकारी जुणगा विनोद राणा, भरत सिंह चौहान, सह कार्यक्रम अधिकारी पूनम शाह, मनवीर सिंह रावत, भजन सिंह चौहान सहित स्वयंसेवक व ग्रामीण रहे।