नौगांव uttarkashi,, नौगांव बीडीसी बैठक हंगामेदार रही है। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर तानाशाही/मनमानी के आरोप लगाए हैं। बैठक में pmgsy, PWD, NH के मामले छाए रहे। सदस्यों ने पूर्व की बैठकों में आए मुद्दों का समाधान अबतक न होने पर नाराजगी व्यक्त की है।
ब्लॉक सभागार नौगांव में प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता और सीडीओ जय किशन पांडे की उपस्तिथि में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक शुरू होने से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व सकलचंद रावत के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने फाइटर फ्लाइंग ऑफिसर अजय विक्रम बिष्ट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अपर यमुना वन प्रभाग के डीएफओ के बैठक में नहीं आने पर जनप्रतिनिधियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने डीएफओ पर हिटलर शाही चलाने के आरोप लगाते एक स्वर में उनके स्थानांतरण की मांग रखी। जिसपर राज्यमंत्री राजकुमार और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने सदस्यों को शांत करा सदन की ओर से डीएफओ मामले में सीएम से बात करने की बात कही। जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के बदहाल सड़कों के मामले सदन में उठाए। उन्होंने खस्ताहाल सड़कों को दुरस्त करने की मांग की है। सदस्यों ने पीएमजीएसवाई विभाग पर प्रतिकर नहीं देने और गुणवत्ता विहीन सड़कों का निर्माण करने के आरोप लगाए हैं। इस मौके पर (राज्यमंत्री) बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि यह सदन क्षेत्र की रीड है, सदन में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से बैठक से पूर्व गांव में बैठक कर समस्याओं को नोट कर सदन में लाकर समस्याओं का अधिकारियों से समाधान कराने को कहा है। इस मौके पर कुछ विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे।
ये रहे उपस्थित : ज्येष्ठ प्रमुख कृष्ण सिंह राणा, कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी नेगी, डीपीसी दलबीर चंद डोटियाल, डीपीसी आनंद राणा, जिला विकास अधिकारी सुधा, उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला बीडीओ दिनेश जोशी, ईई पीडब्ल्यूडी मनोहर बिष्ट, ईई सिंचाई पन्नी लाल, प्रधान बलवंत रावत, विकास मैठाणी, कुलदीप रावत, सुशील सेमवाल, सीना देवी सहित अन्य क्षेत्र पंचायत, प्रधान एवं विभागीय अधिकारी रहे।