- काश्तकारों ने बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) राजकुमार से मुलाकत कर की जल्द भुगतान कराने की मांग
नौगांव/पुरोला uttarkashi,, काश्तकारों द्वारा “एप्पल मिशन” के तहत लगाए गए सेब के बगीचों का अनुदान न मिलने से परेशान काश्तकारों ने राज्यमंत्री बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष से मुलाकात कर जल्द भुगतान कराने की अपील की। राज्यमंत्री राजकुमार ने जल्द काश्तकारों का भुगतान कराने को लेकर आश्वस्त किया।
काश्तकारों ने पुरोला में बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) राजकुमार से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुलाकात की। काश्तकार जगमोहन कैडा, पीतांबर दत्त रतूड़ी शिवप्रसाद रतूड़ी, गब्बर सिंह, स्यालिक राम नौटियाल, नत्थू राम, संजय शर्मा, जोत सिंह चौहान ने राज्यमंत्री को बताया कि उद्यान विभाग द्वारा पुरोला विधानसभा में लगभग 150 बगीचे ‘एप्पल मिशन’ के तहत स्वीकृत किए गए थे। जिसमें सरकार द्वारा 80 प्रतिशत सब्सिडी एवं 20 प्रतिशत काश्तकार द्वारा जमा किया गया। उद्यान विभाग द्वारा प्रत्येक बागवान को 3 लाख का भुगतान किया जाना था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ। काश्तकारों ने बैंक से कर्ज लेकर 3 लाख की व्यवस्था कर बगीचा लगाया है। लेकिन विभाग द्वारा भुगतान न होने पर काश्तकार परेशान हैं। कुछ काश्तकारों ने “Indo Dutch” कंपनी द्वारा बगीचे लगाए हैं। कंपनी द्वारा इसके एवज में काश्तकारों से 3 लाख के खाली चैक भी लिए गए। लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी भुगतान न करने पर कंपनी द्वारा काश्तकारों को 4 नोटिस भेजे जा रहे हैं। जिससे अब काश्तकारों को बैंक की कारवाई का भय सता रहा है। उन्होंने राज्यमंत्री से जल्द भुगतान कराने की मांग की अपील की है। राज्यमंत्री राजकुमार ने भुगतान कराने को लेकर काश्तकारों को आश्वस्त किया है।