बड़कोट uttarkashi,, दो दिवसीय (31 दिसंबर/1 जनवरी) 21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन इस बार स्व बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट के खेल मैदान में किया जाएगा। कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य के 13 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता रहने वाली टीम नेशनल खेलेगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष कबड्डी संघ उत्तरकाशी विनोद डोभाल (कुतरु) ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां अंतिम चरण पर है। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल करेंगे। प्रतियोगिता के आखरी दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें केवल स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उसको लेकर गुरुवार को स्थानीय कलाकारों के साथ बैठक कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील है। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक अज्जु तोमर अतर शाह, और रजनीकांत सेमवाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
Check Also
Close