बड़कोट uttarkashi,, डबरकोट में शहीद हुए पुलिस सिपाही चमन तोमर के परिजनों ने उनकी याद में उक्त स्थान पर एक छोटा सा मंदिर स्मारक के रूप में बनाया है। शुक्रवार को उनके परिजनों ने पूजा–अर्चना कर मंदिर में उनका छायाचित्र स्थापित किया है। इस मौके पर परिजनों/बड़कोट पुलिस ने स्वर्गीय चमन तोमर को अश्रपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ज्ञातव्य हो कि बरसात के सीजन में एनएच यमुनोत्री पर डबरकोट में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर उक्त स्थान पर यात्री वाहनों को पास करा रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरकर उनके सीने पर जा लगा। जिससे सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।