पुरोला uttarkashi,, बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कला संकाय भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा 6 करोड़ की धनराशि आवंटित करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा का आभार व्यक्त कर यहां एक कार्यक्रम में उनका नागरिक अभिनंदन कर कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष के अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है।
बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में कला संकाय का भवन न होने के कारण महाविद्यालय के छात्र, छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। गत कई वर्षों से इस मांग को लेकर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि कई बार शासन को अवगत करा चुके हैं। इस समय शासन ने महाविद्यालय कला संकाय भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी है।
शुक्रवार को लोनिवि पुरोला के निरीक्षण भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने राजकीय महाविद्यालय पुरोला में कला संकाय भवन के लिए 6 करोड़ की धनराशि आवंटित होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
ये रहे उपस्थित :भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल, पुरोला मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, नौगांव मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम नौडियाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकांता रावत, मनमोहन सिंह रावत, अमन चुनार, विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री प्रवीन असवाल, विभाग संयोजक राकेश नेगी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कपिल नेगी, शुभम बिजल्वाण सहित अन्य रहे।