बड़कोट/पुरोला uttarkashi,, सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने पुरोला और बड़कोट में लिया मतदेय स्थलों की सुरक्षा का जायजा, थानाध्यक्षों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों पर निगरानी रखने के दिए जरूरी दिशा–निर्देश।
पुलिस कप्तान IPS सरिता डोबाल ने “नगर निकाय सामान्य निर्वाचन” को पारदर्शी एवं शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने अपने अधीनस्थों को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस लगातार तैयारियो में जुटी है।इस क्रम में गुरुवार को सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा नगर पालिका क्षेत्र पुरोला व बड़कोट में मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीओ भंडारी ने थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत और बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक सिंह कठैत को चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त पोलिंग बूथों पर पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।