पुलिसराजनीतिसामाजिक

Breking news : “नशा पुलिस का ही मामला नहीं है, जन सरोकार से जुड़ा है, इसको खत्म करने के लिए जनसहयोग आवश्यक” : कप्तान अर्पण यदुवंशी

  • एसपी की उपस्तिथि में पुरोला थाने में जन संवाद कार्यक्रम और थाना दिवस आयोजित

पुरोला uttarkashi,, थाना पुरोला पर आज पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी की उपस्तिथि में जन संवाद कार्यक्रम और थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लेते अपनी समस्याएं एसपी के सम्मुख रखी। एसपी ने लोगों की समस्याओं को गहनता से सुनते सीओ/थानाध्यक्ष को निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। साथ ही नशा पर रोकथाम के लिए जन सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि नशा पुलिस का ही मामला नहीं, अपितु जनसरोकारों से जुड़ा मामला है, इसको खत्म करने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है। ताकि इसको जड़ से ही खत्म किया जा सके।

जनपद के युवा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी लोगों में पुलिस के खिलाफ व्याप्त भय को खत्म करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। एसपी जिले के हर थाने में खुद की उपस्तिथि में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से रूबरू हो रहे हैं। इसी क्रम में आज थाना पुरोला में जन संवाद कार्यक्रम और थाना दिवस आयोजित किया गया। एसपी ने सबसे पहले बीते माह पुरोला में घटित प्रकरण के सम्बंध में आमजन से फीड-बैक लिया। एसपी द्वारा उक्त प्रकरण के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस-प्रशासन को दिये गये सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में जनता के साथ सामंजस्य एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए जनता से सुझाव लिए गये। जनसंवाद में समाज में नशे के बढते दुष्प्रभाव, सुदृढ यातायात व्यवस्था, साईबर अपराध, महिला अपराध आदि को रोकने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान  स्थानीय लोगों द्वारा नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की गयी तथा युवाओं में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव को रोकने एवं अवैध नशे के कारोबारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने हेतु नशे के खिलाफ अभियान को निरंतर चलाये जाने की अपील की गई। पुरोला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ चरस/स्मैक/शराब/जुआ आदि समस्याओं पर घोर चिन्ता व्यक्त करते नशा तथा अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई। साथ ही लोगों द्वारा बताया गया कि नवयुवकों/नाबालिगों के द्वारा दुपहिया वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाया जाता है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, आमलोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जिसपर एसपी ने सीओ/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है। कार्यक्रम के अन्त में सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी और थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा कार्यक्रम में आये लोगों एवं नौजवानों का आभार प्रकट करते उनके द्वारा दिये गये शिकायत/सुझावों पर फोकस करते एसपी उत्तरकाशी के निर्देशन में एक बेहतर व सफल पुलिसिंग देने का विश्वास दिलाया गया।

ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष नौगांव जगदीश असवाल, विजय सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, बलदेव रावत, बलदेव असवाल, नवीन गैरोला, राजपाल पंवार, अंकित पंवार, सतीश चौधरी, मीना सेमवाल सहित अन्य लोग, समुदाय विशेष के लोग ग्राम प्रहरी थाना क्षेत्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button