- उत्तरकाशी जनपद की स्वास्थ्य समस्याओं से कराया अवगत, मंत्री ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
Dehradun,, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रो. एसपी सिंह बघेल से मुलाकात की है। विधायक डोभाल ने मंत्री को जनपद उत्तरकाशी के स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत करा जल्द निस्तारण की मांग है। विधायक डोभाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चिन्यालीसौड़, बड़कोट व पीएचसी ब्रह्मखाल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य राजमंत्री ने जल्द समायाओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। साथ ही एम्स ऋषिकेश में पहाड़ी जिलों से आने वाले मरीजों को प्राथमिकता देने की मांग की है। जिसपर राज्यमंत्री ने पहाड़ों से आने वाले मरीजों को प्रथामिकता देने का वादा किया है। उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को यमुनोत्री/गंगोत्री धाम आने का न्यौता भी दिया है।