Uttarkashi,, सड़क कटिंग का कार्य कर रही JCB पर गिरा बोल्डर। हादसे में चालक का फंस गया था JCB में पैर। सूचना मिलने के बाद देवदूत बनकर पहुंची SDRF भटवाड़ी। देर रात कटर से जेसीबी का पार्ट काटकर चालक का किया गया सफल रेस्क्यू। एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु करता गया जिला अस्पताल में भर्ती। उपचार जारी।