Chamoli,, बद्रीनाथ वन प्रभाग के पश्चिमी पिंडर रेंज के अंतर्गत धारकोट गांव के मैठापानी तोक में बीते मंगलवार को मादा भालू मृत मिली थी। वन विभाग द्वारा आज (बुधवार) को मादा भालू का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को जलाकर शेष बचे अवशेष को जमीन में दफना दिया।
बद्रीनाथ वन प्रभाग के पश्चिमी पिंडर रेंज के रेंजर वीएस परमार के अनुसार बीते मंगलवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि सेम-धारकोट मोटर मार्ग पर सड़क किनारे एक भालू मृत पड़ा है। सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों ने मौके पर जाकर भालू के शव को कब्जे में लेकर रेंज ऑफिस नारायणबगड़ लाए। जिसके बाद आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद नष्ट कर दिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि मादा भालू की उम्र करीब 4 वर्ष है। भालू की मौत काफल के पेड़ से सड़क पर गिरने के कारण हुई होगी। क्योंकि मौके पर काफल के पेड़ की टहनी टूटी मिली।