क्राइमपुलिस

Big breking : 5–5 लीटर कच्ची शराब के साथ बड़कोट और उत्तरकाशी पुलिस ने दो को दबोचा

बड़कोट/uttarkashi,, बड़कोट पुलिस और उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने एक–एक कच्ची शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 5+5=10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। बड़कोट पुलिस ने मौके पर 15 लीटर लाहन भी नष्ट किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। दूसरी ओर जनपद का आबकारी विभाग कुंभकरण की तरह घोर निद्रा में सोया है।

थाना बड़कोट

नवनियुक्त थानाध्यक्ष बड़कोट इंस्पेक्टर संतोष कुंवर ने जब से चार्ज संभाला है। तब से बड़कोट पुलिस द्वारा चोरों, नशा तस्करों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बीते शनिवार को पौंटी गांव से किसी ने बड़कोट पुलिस को कच्ची शराब बनाने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद SHO बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल गांव के संभावित क्षेत्रों में पहुंचकर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान बर्फिया (61) पुत्र शंकरू लाल निवासी ग्राम पौंटी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से करीब 15 लीटर लहान को भी नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ बड़कोट थाने पर अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम

  • एएसआई प्रमोद सिंह
  • एचसी सुरेश थपलियाल
  • एचसी धर्मेंद्र परमार

कोतवाली उत्तरकाशी

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस शनिवार शाम को साल्ड बैंड ज्ञानसु के पास रूटीन चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहा नेपाली मूल के व्यक्ति उपेंद्र(46) पुत्र दल बहादुर निवासी नेपाल, हाल जोशी मोहल्ला ज्ञानसू उत्तरकाशी को संदिग्ध पाते रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम

  • एचसी चंद्रमोहन नेगी
  • सिपाही संजय आर्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button