naugaon उत्तरकाशी,, गीठ पट्टी के राना गांव में बीते रात्रि को करीब एक बजे लगी भीषण आग से 04 आवासीय मकान जलकर राख हो गए। गनीमत रही आगजनी में किसी प्रकार की जन/पशुहानि नहीं हुई। आग से मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के राना गांव में करीब 1 बजे रात को आवासीय मकान में आग धधक उठी। आग की जद में आने से सोहन चौहान, सचिन चौहान, रोहन चौहान, सोवेंद्र चौहान, महावीर चौहान और दिनेश चौहान का मकान जलकर राख हो गया है। सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे अन्य मकान उसकी जद में आने से बच गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
आगजनी से किसी प्रकार की जन/पशुहानि नहीं हुई है। राजस्व विभाग को मौके पर भेजा गया है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी।– देवानंद शर्मा, एसडीएम बड़कोट।