क्राइमदेशपुलिस

STF ने 275 Gram स्मैक के साथ 02 तस्कर दबोचे

Dehradun,, उत्तराखंड STF (स्पेशल टॉस्क फोर्स)  की एंटी नार्कोटिक्स टॉस्क फोर्स (ANTF) की कुमाऊं यूनिट ने जनपद ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से करीब 82 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

ANTF ने इस वर्ष अब तक 06.714 किलो स्मैक, 19.808 किलो चरस, 5.322 किलो अफीम, 300 किलो डोडा पोस्त, एमडी 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी के साथ ही 43 तस्करों को गिरप्तार किया है।

जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ STF कुमाऊं आरबी चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (ANTF) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में बीते दिवस (मंगलवार शाम) को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने थाना पुलभट्टा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से दो स्मैक तस्करों वीरपाल और शेर सिंह को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी किनोना थाना अलीगंज बरेली से लाये थे तथा इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा,रुद्रपुर आदि क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। दोनों अभियुक्त काफी समय से बरेली, मीरगंज, फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे।

आरोपियों के नाम

  • वीरपाल (27) पुत्र भूपराम निवासी गुजरु पोस्ट मजिमा थाना विषादगंज जिला बरेली। (बरामद स्मैक 112 gram)
  • शेर सिंह (29) पुत्र रामचंद्र निवासी किनोना पोस्ट कुंडलिया फैजलापुर थाना अलीगंज जिला बरेली। (बरामद स्मैक 163 gram)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button