देवभूमि फार्मिंग सॉल्यूशन में एप्पल मिशन/कीवी मिशन की सामग्री, कीटनाशक दवा, जैविक/रसायनिक खाद भी उपलब्ध
नौगांव uttarkashi,, नौगांव में खुला पहला ‘देवभूमि फार्मिंग सॉल्यूशन’। सभी प्रकार के कृषि यंत्र विक्री के लिए उपलब्ध। किसानों को नहीं पड़ेगा अब भटकना।
एप्पल/मिशन सामग्री : ट्रेलिस पाइप, मलचिंग सीट, जालियां, घेरबाड़ जाल, एंगल, ड्रपिंग का पूरा सामान
नगर पंचायत नौगांव में NH yamunotri पर निकट SBI शाखा के समीप सपेटा निवासी बचन सिंह राणा के सुपुत्र विपिन राणा ने “देवभूमि फार्मिंग सॉल्यूशन” की दुकान खोली है। जिसका उद्घाटन विधिवत पूजा/अर्चना के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन रमोला, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार/जिला पंचायत सदस्य विजय प्रकाश बंधानी/पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने रिबन काटकर किया है। साथ ही दुकानदार को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही किसानों को सभी प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की अपील की है। दुकानदार विपिन राणा ने कहा कि स्थानीय किसानों को पहले कृषि यंत्र खरीदने के लिए विकासनगर, बड़कोट पुरोला के चक्कर लगाने पड़ते थे। कृषकों की पीड़ा को देखते “देवभूमि फार्मिंग सॉल्यूशन” खोलने का विचार मन में आया। जिसके बाद सोमवार को दुकान का विधिवत उद्घाटन हो गया। उन्होंने सभी कृषकों को सेवा का मौका देने की अपील की। यहां पर सभी प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध है।
ये रहे उपस्थित
यमुनाघाटी अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, महामंत्री सुमित रावत, पुरोला व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, पूर्व अध्यक्ष जगदीश असवाल, पार्षद रोहित रावत, जयदेव राणा, राकेश पंवार, शिवम चौहान, जितेंद्र सहित अन्य व्यापारी रहे।



