नौगांव uttarkashi,, यमुनाघाटी जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया है। कांग्रेसियों ने नौगांव नगर अध्यक्ष जयप्रकाश इंदवाण के नेतृत्व में एक निजी होटल में एकत्रित होकर केक काटकर एक/दूसरे को खिलाया। साथ ही आगामी लोक सभा और निकाय चुनाव में जिले की तीनों नगरों में बड़ी जीत दर्ज करने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया है। साथ ही पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट द्वारा सजा के संबंध में विचार–विमर्श करते हुए सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि पूरी पार्टी राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता आगामी समय में पूरे यमुनाघाटी जिले में विरोध और प्रदर्शन करेगी।
ये रहे उपस्थित : महिला जिलाध्यक्ष यमुनाघाटी ललिता भंडारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद सेमवाल, राजेश रावत, बासु देवी, संदीप डोभाल, रमेश कुमार, अमर सिंह, भागरतु लाल, अमिता काला नौटियाल, प्रेमा देवी, विपिन रावत, शांति लाल, भूरा सिंह, सुरेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।