- कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पुलिस टीम की सराहना करते 2500 का दिया नगद ईनाम
Uttarkashi,, कोतवाली पुलिस ने 24.10 ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
कप्तान अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के साथ-साथ “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन@25″ के तहत नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है। बीते दिवस की शाम को एसओजी प्रभारी खजान सिंह चौहान एवं कोतवाल दिनेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी/पुलिस टीम द्वारा जाल बिछाते चुंगी बडेथी टनल के पास चैकिंग अभियान चलाकर नेपाली मूल के किशन (25)उर्फ बबलू पुत्र कविराज सिंह ठाकुर निवासी ग्राम ढालीपुर ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून 24.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को देहरादून से खरीदकर लाया था, जिसको वह यहां छोटी-छोटी मात्रा में बेचने आया था। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
- एसएसआई अनुप नयाल
- सिपाही जगवीर
- सिपाही अनिल कुमार
- सिपाही प्रमोद चौहान
- सिपाही औसाफ खान
- सिपाही प्रशान्त राणा
- सिपाही नीरज रावत