- चकराता तहसील के मोठी के ग्रामीणों का आरोप वित्त के 4 कामों की 3 बार जांच होने बाद भी नहीं निकला निचोड़!
चकराता dehradun,, सूबे की राजधानी देहरादून जिले के चकराता ब्लॉक के खत बोंदूर के मोठी गांव के ग्रामीणों ने प्रधान व अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप। जिन अधिकारियों कंधों पर गांव के विकास का जिम्मा, वही लोग बिना काम देखे कर देते हैं पेमेंट, ऐसे में कैसे होगा पिछड़े चकराता ब्लॉक के गांवों का विकास। गांव में न रास्ते ठीक ना ही सड़क ठीक है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब राजधानी के ये हाल हैं, तो अन्य जनपदों का क्या हाल होगा। इस मामले का खुलासा भी तब हुआ, जब गांव के युवाओं ने आरटीआई के जरिए सूचना मांगी। शिकायतकर्ता युवाओं का कहना है कि मामले की तीन बार जांच हो चुकी है लेकिन अबतक कोई निचोड़ नहीं निकला है। युवाओं ने पंचायत मंत्री और जेई पर भ्रष्टाचार को पनाह देने और जांच टीम पर लगाया भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों को बचाने का आरोप लगाया है।
सुनें क्या कहना है सूचना मांगने वाले युवाओं का…
सुनें क्या कहना है abdo पंचायत सुनील उनियाल का…