चिन्यालीसौड़ uttarkashi,, चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा समाया। वाहन में 5 लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई और 04 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर बीते दिवस एक यूटिलिटी वाहन संख्या (UK-10-0818) गडथ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 05 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। जिसमें से रोशन (40) पुत्र जगरु लाल निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़ ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। 04 अन्य गंभीर घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद 02 को जिला अस्पताल में रैफर किया गया है। और 02 की हालत गंभीर देखते हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया है।
घायलों के नाम की सूची
- प्रवीन (29) पुत्र सुरवीर सिंह रावत, निवासी ग्राम जोखणी
- उज्ज्वल (16) पुत्र चैन सिंह रावत, निवासी ग्राम जोखणी
- नीरज (24) सुरवीर सिंह रावत, निवासी ग्राम जोखणी
- प्रमोद (26) प्रेम दास, निवासी- ग्राम सिरा।